13.6 C
Dehradun
Monday, November 24, 2025
Advertisement

Homeअपराधझब्बा लाल ज्वैलर्स की दुकान से नशे में धुत्त महिला ने उड़ाई...

झब्बा लाल ज्वैलर्स की दुकान से नशे में धुत्त महिला ने उड़ाई दो अंगूठियां, पकड़ी गई तो किया हंगामा, पुलिस से अभद्रता

– नशे की हालत में दुकान में हंगामा तथा अभद्रता करने वाली महिला के विरूद्ध दून पुलिस ने की वैधानिक कार्यवाही 

– नशे की हालत में एक महिला द्वारा सुनार की दुकान से अंगूठी चोरी करने की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस 

– मौके पर महिला की तलाशी लेने पर उससे बरामद हुई थी 02 अंगूठियां 

– दुकान स्वामी द्वारा महिला के विरूद्ध प्रार्थना पत्र देने से किया गया था इंकार 

– नशे की हालत में हंगामा तथा अभद्रता करने पर पुलिस द्वारा महिला को हिरासत में लेकर लाया गया था थाने

– महिला के विरुद्ध की गयी वैधानिक कार्यवाही

देहरादून। व्यापार मंडल धामावाला के माध्यम से दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई की झब्बालाल ज्वेलर्स के यहां एक महिला, जो नशे में प्रतीत हो रही है, उस पर दुकान से अंगूठी चोरी का सन्देह हैै, जिससे दुकान स्वामी द्वारा बात करने का प्रयास किया गया पर नशे में होने के कारण वह कोई बात नहीं मान रही है। उक्त सूचना पर कोतवाली नगर से महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।

मौके पर उक्त महिला की तलाशी ली गई तो महिला के पास से दो अंगूठियां बरामद हुई, जिस पर दुकान मालिक ज्वेलर्स से इस संदर्भ में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र देने को कहा गया।

दुकान स्वामी द्वारा महिला का छोटा बच्चा होने का हवाला देते हुए उसे मात्र चेतावनी देने तथा उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही न चाहने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र देने से इंकार किया गया।

उक्त महिला के नशे की हालत में दुकान में हंगामा व अभद्रता करने पर मौके पर उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त महिला को हिरासत में लेते हुए थाने लाया गया तथा पुलिस अधिनियम के तहत उक्त महिला के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments