– श्री श्याम परिवार महानगर की ओर से ‘ एक शाम श्री श्याम के नाम ‘ महोत्सव
– 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया भव्य आयोजन
– प्रसिद्ध गायक नंदकिशोर शर्मा ( नंदू ) की प्रस्तुति ने बनाया भक्तिमय वातावरण
देहरादून। श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भजन संध्या में खूब जमकर झूमे श्रद्धालु। प्रसिद्ध भजन गायक नंदकिशोर शर्मा ( नंदू ) के ‘ कीर्तन की है रात ‘ ‘ झोली भर दे ‘ भजनों पर तो श्रद्धालु अपने आप को नृत्य करने से रोक नहीं पाए। श्रद्धालुओं से भरा प्रांगण पूरा भक्तिमय हो गया।
श्री श्याम परिवार महानगर देहरादून की ओर से रविवार को ‘ एक शाम श्री श्याम के नाम ‘ महोत्सव का आयोजन जीएमएस रोड स्थित एक होटल के प्रांगण में किया गया।




