– मोनी और प्रिया के नाम से भी कर रही थी काम
– बनवा रखे हैं दो-दो फर्जी आधार और वोटर कार्ड
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत लोक संस्कृति कॉलोनी में 01 बांग्लादेशी महिला के अवैध रूप से रहने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पटेल नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लोक संस्कृति कॉलोनी पटेलगनर से 01 महिला सुबेदा बीबी पत्नी कौशर शाह को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपना असली नाम सुबेदा बेगम पुत्री सादिक मियां निवासी ग्राम राजा कादुपुर, डाकघर मंदारकंडी थाना बनियाचांग, बांग्लादेश उम्र 40 वर्ष बताया गया, जिसके कब्जे से पुलिस को सुबेदा बीबी तथा मोनी के नाम का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, सुबेदा बीबी, मोनी तथा प्रिया रॉय के नाम के वोटर आई०डी० कार्ड, सुबेदा बीवी के नाम से आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य फर्जी भारतीय दस्तावेज व सुबेदा बेगम के नाम से एक बांग्लादेशी आईडी प्राप्त हुई।
उक्त महिला द्वारा अलग अलग नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध व अनाधिकृत रूप से भारत में निवास करने पर उक्त महिला के विरुद्घ कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 13/2026, धारा – 318(4)/336(3)/338/340(2) बीएनस व 3 पासपोर्ट अधि0 तथा 14 विदेशी अधि0 पंजीकृत कर उसे मौके से गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ के विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि 04 वर्ष पूर्व कोविड के दौरान वह अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई थी, जहाँ 02 वर्ष पश्चिम बंगाल में रहने के बाद वह 02 वर्ष पूर्व अपने पति के साथ देहरादून आई।
पश्चिम बंगाल में रहने के दौरान वर्ष 2022 में उसने पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति कौशर शाह से विवाह कर लिया। देहरादून आने के बाद उसने अपने पति की मदद से रुड़की व देहरादून से अलग अलग नाम से फर्जी भारतीय जन्म प्रमाण पत्र व उसके आधार पर अन्य फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवा लिए।
देहरादून में वह अलग-अलग स्थान पर किराए में रहकर घरों में झाड़ू पोछा लगाने का कार्य करती है तथा उसका पति कौशर शाह वर्तमान में दुबई में कार्य कर रहा है।
फर्जी दस्तावेज बनाने में अभियुक्ता की सहायता करने वाले व्यक्तियों के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता:-*
1- सुबेदा बेगम उर्फ सुबेदा बीवी पुत्री सादिक मियां निवासी ग्राम राजा कादुपुर, डाकघर मंदारकंडी थाना बनियाचांग, बांग्लादेश उम्र 40 वर्ष



