19.4 C
Dehradun
Wednesday, January 14, 2026
Advertisement

Homeअपराधथाना रायपुर : ATS कॉलोनी निवासी पुनीत अग्रवाल के खिलाफ मारपीट का...

थाना रायपुर : ATS कॉलोनी निवासी पुनीत अग्रवाल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

 

 

 

देहरादून। बीती रात्रि लगभग 10:30 बजे ए.टी.एस. हैवेनली फुटहिल्स कॉलोनी, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून क्षेत्र में पुलिस को मारपीट एवं विवाद की सूचना प्राप्त हुई। 

सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में कॉलोनी निवासी अजय सिंह पुत्र डॉ. एस.के. सिंह, निवासी 120 ए.टी.एस. कॉलोनी, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, द्वारा आज दिनाक 20.12.25 को थाना रायपुर में तहरीर दी गई कि कॉलोनी निवासी पुनीत अग्रवाल एवं उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी गाड़ी को सड़क पर रोककर गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी दी गई तथा ईंट मारकर वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त किया गया।

तहरीर के अनुसार घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ भी अभद्रता व मारपीट की गई।

अजय सिंह की तहरीर के आधार पर विपक्षी पुनीत अग्रवाल व उसके अन्य एक साथी के विरुद्ध थाना रायपुर में सुसंगत धाराओं 115 (2), 352, 351(2), 324(4), 126(2) में अभियोग पंजीकृत किया गया है। साक्ष्यों का संकलन कर विवेचना के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments