19.4 C
Dehradun
Wednesday, January 14, 2026
Advertisement

Homeउत्तराखंडश्री देव भूमि इंस्टीट्यूट में ' Oath Ceremony ' का शानदार आगाज

श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट में ‘ Oath Ceremony ‘ का शानदार आगाज

 

 

देहरादून। श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलॉजी, पौंधा देहरादून मे “Oath Ceremony and Lamp Lightening” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में Vinod Krishnankutti (Nursing Director, Medanta Gurugram) और Mrs. Biji Jayapradeep (Nursing Superintendent & Corporate Head Nursing Quality, Medanta Gurugram) उपस्थित थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा नर्सिंग छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना द्वारा किया गया। Vinod Krishnankutti (Nursing Director, Medanta Gurugram) नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये उन्हें लैम्प लाइटिंग सेरेमनी के बारे में अवगत करवाया एवं नर्सिंग क्षेत्र के महत्व एवं अवसरों के बारे में बताते हुये छात्र-छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना की।

मुख्य अतिथि Vinod Krishnankutti (Nursing Director, Medanta Gurugram) ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नर्सिंग एक गरिमापूर्ण क्षेत्र है जहां न सिर्फ रोगियों की देखभाल की जाती है अपितु सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य स्वास्थ्य सेवायें भी प्रदान की जाती हैं। तथा इस फील्ड में रोजगार की भी बहुत संभावनायें हैं।

उन्होनें छात्र/छात्राओं को अनुशासन, निरंतर अध्ययन और व्यवहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। तथा कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में सीखना कभी समाप्त नहीं होता है। तकनीक और चिकित्सा विज्ञान में निरंतर हो रहे बदलावों के साथ स्वयं अपडेट रखना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

Mrs. Biji Jayapradeep (Nursing Superintendent & Corporate Head Nursing Quality, Medanta Gurugram) ने नर्सिंग छात्र/छात्राओं को संदेश दिया कि नर्सिंग पेशे में गुणवता (Quality), नैतिकता (Ethics) और सहानभूति (Empathy) सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी और नर्सिग पेशे में उत्कृष्ठता प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही यह भी बताया कि नर्सिंग का कार्य मात्र चिकित्सालय तक ही सीमित नही है इसके अलावा भी नर्सिंग छात्र अपना कैरियर रेलवे, सेना, एन.जी.ओ. व अन्य सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में बना सकते हैं। इसके साथ ही छात्र/छात्राओं को नर्सिंग पाठयक्रम में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

इस दौरान संस्थान में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे खो खो, बॉलीवाल, बैडमिंटन, कैरम और आर्म रेसलिंग आदि का भी आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल द्वारा सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को बताया कि नर्सिंग समर्पण का दूसरा नाम है। कोविड-19 महामारी के दौरान नर्सों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाते हुये उनके सहयोग की सराहना की तथा बताया की कोविड-19 की लड़ाई आसान नही थी। नर्सिंग व्यवसाय पृथ्वी पर देवदूत की तरह है।

उपचार के दौरान देखभाल की अग्रिम पंक्ति में रहने वाले सभी नर्सो को नमन किया। नर्सिंग व्यवसाय में दयालुता, समर्पण और उपचारात्मक स्पर्श के लिए छात्र-छात्राओं को सदैव तत्पर रहने को कहा।

कार्यक्रम में निदेशक डॉ. शिवानन्द पाटिल द्वारा बताया कि हमारा संस्थान नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन हेतु दृढसंकल्पित है। हमारे संस्थान द्वारा अनुभवी शिक्षकों व अन्य स्टॉफ की व्यवस्था की है। छात्रों के लिए अभ्यासिक/प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु प्रर्याप्त हॉस्पिटल की व्यवस्था है। तथा सभी छात्र/छात्राओं को अपनी 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करनें के बारे में अवगत करवाया।

इस अवसर पर देव भूमि इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साइन्स एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल, उप प्राचार्य, राजेन्द्र सिंह एवं हरजिंदर सिंह तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षकगण, सभी पाठ्यक्रमों के छात्र/छात्रायें एवं संस्थान के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments