देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला, देहरादून में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री को ई मेल द्वारा भेजे पत्र में भाजपा नेता गुसाईं ने लिखा है कि राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून के हर्रावाला में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना कर पूर्ववर्ती सरकार ने सराहनीय कार्य किया है।

प्रदेश से ही नहीं अपितु प्रदेश के बाहर हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों के आयुर्वेदिक इलाज और दवाओं में विश्वास करने वाले लोग व मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में यहां आते हैं, किंतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयां न होने के कारण लोगों को निराश होकर लौटना पड़ता है या फिर बहुत मंहगे दामों पर बाजार से दवाईयां खरीदनी पड़ती हैं।



