27.9 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeअपराधमर गई संवेदनाएं : सड़क पर बेहोश पड़े व्यक्ति की मदद करने...

मर गई संवेदनाएं : सड़क पर बेहोश पड़े व्यक्ति की मदद करने की बजाय Activa चोरी कर ले गया युवक

 

– वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा 

 

– 01 शातिर स्कूटी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

– अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 स्कूटी हुई बरामद 

 

 

 

देहरादून। वादी प्रमोद राठौड़ी पुत्र शशि भूषण राठौड़ी निवासी कुंज विहार पोस्ट ऑफिस बंजारावाला, नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि बाईपास से कुंज विहार अपने घर की ओर जाते समय कुंज बिहार के पास वह अचानक अपनी स्कूटी से गिर गये तथा चोट लगने के कारण मौके पर बेहोश हो गये।

उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी को चोरी कर लिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी  पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्ध का हुलिया प्राप्त किया।

पुलिस टीम द्वारा किये गए प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05/08/25 को दून यूनिवर्सिटी रोड से एक अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा मौका देखकर उक्त स्कूटी को चोरी किया गया था।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

सुरेश उर्फ झुनझुन पुत्र स्व0 रामदुलारे निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 28 वर्ष

*बरामदगी*

स्कूटी UK07AZ7578 (एक्टिवा) ब्लैक कलर।

*पुलिस टीम*

1- अ०उ०नि० डालेंद्र चौधरी
2- का० बृजमोहन कनवासी
3- का० हितेश चौधरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments