13.6 C
Dehradun
Monday, November 24, 2025
Advertisement

Homeअपराधबेटे ने ही की थी मां की हत्या, पाटल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बेटे ने ही की थी मां की हत्या, पाटल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

*विकासनगर क्षेत्र में हुई वृद्ध महिला की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना को अंजाम देने वाले मृतका के पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*नशे के लिये पैसों की मांग को लेकर अभियुक्त का अपनी मां से हुआ था विवाद*

*विवाद के दौरान अभियुक्त द्वारा पाटल से वार कर वृद्ध महिला की करी थी हत्या*

*घटना को दुघर्टना का रूप देने के लिये हत्या के बाद घर में लगा दी थी आग*

*घटना के बाद अभियुक्त घर मे रखी नगदी चोरी कर हो गया था फरार*

*अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त पाटल को किया बरामद*

*गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है*

दिनांक: 03/08/2025 को संजय सिंह राणा पुत्र अजमेर सिंह निवासी रामबाग हरबर्टपुर, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांक – 02/08/2025 की प्रातः वह अपनी ड्यूटी पर आसन बैराज पर गये थे, इस दौरान उनके पड़ोसियों द्वारा उन्हें उनके घर में आग लगने की सूचना दी गई।

सूचना पर जब वह अपने घर पहुंचे तो घर पर उनकी पत्नी जली हुई हालात में मृत अवस्था में पडी थी तथा उनका बेटा मनमोहन सिंह, जो उनके साथ ही रहता था तथा नशे का आदी था, वह घर से फरार था। उनके पुत्र द्वारा अक्सर अपने नशे के लिये अपनी मां से पैसों की मांग करते हुए लड़ाई-झगड़ा किया जाता था।

उन्हें पूर्ण अन्देशा है कि उनके पुत्र द्वारा ही उनकी पत्नी की हत्या कर कमरे में आग लगाई गई है। वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0 -228/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा मौके पर शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा अभियुक्त की जानकारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 13-08-2025 को घटना में नामजद अभियुक्त मनमोहन सिंह को कुल्हाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना के बाद घर से चोरी की गई नगदी बरामद हुई।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। अपने नशे के पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा अक्सर अपनी मां से पैसों की मांग की जाती थी, घटना के दिन भी अभियुक्त द्वारा अपनी मां से नशे के लिये पैसों की मांग की गई थी, परन्तु उसकी मां द्वारा उसे पैसे देने से इंकार करते हुए घर से बाहर नहीं जाने दिया, जिस पर आवेश में आकर अभियुक्त द्वारा पहले पाटल से अपनी मां की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी तथा उसके बाद शव को गद्दे में लपेटकर कमरे में आग लगा दी।

घटना के बाद अभियुक्त घर की अलमारी में रखे 30 हजार रू0 तथा एक बैग में अपने कपडे लेकर अपनी मोटर साइकिल पल्सर संख्या: यू0के0-16-ई-7439 से मौके से फरार हो गया। घटना में प्रयुक्त पाटल को अभियुक्त द्वारा भागते समय ढालीपुर के पास फेंक दिया था। जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

मनमोहन सिंह पुत्र संजय सिंह राणा निवासी रामबाग हरबर्टपुर, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र- 31 वर्ष

*आपराधिक इतिहास :-*

01- मु0अ0सं0 -286/2023 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
2- मु0अ0सं0 – 411/2020 धारा -8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
03- मु0अ0सं0 -38/2020 धारा -8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून

*बरामदगी:-*

1- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पाटल
2- घटना में चोरी की गई नगदी 17,500/-
3- मोटर साइकिल पल्सर संख्या: UK-16-E-7439

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments