– राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशवपुरी स्कूल में मनाया गया स्थापना दिवस समारोह
– बैंक की शाखा प्रबंधक सुदीप्ती नेगी ने बैंक के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया
डोईवाला। नैनीताल बैंक की डोईवाला शाखा ने बैंक का 104 वां स्थापना दिवस समारोह राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशवपुरी में बच्चों और शिक्षकों के साथ मनाया।
इस अवसर पर बच्चों को पढ़ाई के लिए स्टेशनरी वितरित की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बैंक की शाखा प्रबंधक सुदीप्ती नेगी ने बैंक की स्थापना के उद्देश्यों, कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं क्षेत्र के समाजसेवियों की दूरदृष्टि और आर्थिक आत्मनिर्भरता के प्रति समर्पण ने वर्ष 1922 में नैनीताल बैंक की आधारशिला रखी।
अपनी स्थापना के समय से ही बैंक अपने उद्देश्यों को पूरा करने के साथ ही जन जन की आर्थिक आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार के संसाधनों में सहयोग तथा उद्योगों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने वित्तीय साक्षरता पर जोर देते हुए कहा, आवश्यक वित्तीय समझ हमेशा आर्थिक उन्नति से जोड़ती है। बैंकों में खाता खुलवाना सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि बैंकों के माध्यम से लेन-देन हमेशा सुरक्षित रहता है।
बैंक किसी स्वरोजगार को स्थापित करने में, आवास बनाने में, शिक्षा पर होने वाले व्यय संबंधी जिम्मेदारियों को निभाने में हमेशा सहयोग करता है। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी बिष्ट ने स्थापना दिवस पर बैंक की ओर से बच्चों को स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने पर बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
समारोह के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों व बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।