29.3 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeअपराधस्निफर डॉग के साथ पुलिस का मलिन बस्तियों में जबरदस्त चेकिंग अभियान,...

स्निफर डॉग के साथ पुलिस का मलिन बस्तियों में जबरदस्त चेकिंग अभियान, 23 संदिग्ध हिरासत में लिए

– नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 लोगो के पुलिस एक्ट में किये चालान 

– विकासनगर क्षेत्र में 01 हेक्टेयर भूमि पर उगे भांग के पौधों को पुलिस ने किया नष्ट 

देहरादून। झुग्गी झोपड़ियों/मलिन बस्तियों में नशे के कारोबार के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित स्लम एरिया में नशा तस्करों की धरपकड हेतु आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। 

 

उक्त निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी कॉलोनी, त्यागी रोड, तहसील चौक पार्किंग व चुक्खूवाला, नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत मोथोरोवाला सपेरा बस्ती में, रायपुर क्षेत्रान्तर्गत शांति विहार, अम्बेडकर कॉलोनी, शास्त्रीपुरम में , प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत नन्दा की चौकी, दशहरा ग्राउंड में, विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजा ग्रांट में स्थानीय पुलिस द्वारा पीएसी बल तथा डॉग स्क्वाड की टीम को साथ लेकर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाया गया। 

 

अभियान के दौरान पुलिस द्वारा स्निफर डॉग की मदद से संदिग्ध स्थानों की चैकिंग की गई।

इस दौरान नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सपेरा बस्ती से पुलिस द्वारा 23 संदिग्ध व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। 

 

इसके अतिरिक्त प्रेम नगर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 3250/- रुपए का जुर्माना वसूला गया। 

विकासनगर क्षेत्र में कुंजाग्रान्ट में पुलिस द्वारा लगभग 01 हेक्टेयर में उगे भांग के पौधों को नष्ट किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments