25.6 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
HomeअपराधDehradun ke Students को बेचने के लिए जागरण पार्टी के ड्राइवर ने...

Dehradun ke Students को बेचने के लिए जागरण पार्टी के ड्राइवर ने ‘ बाबा ‘ से खरीदी लाखों की चरस, लेकिन……

– अवैध मादक पदार्थो के साथ 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार 

– अभियुक्त के कब्जे से 02 लाख रुपये कीमत की 960 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद 

– तस्करी में प्रयुक्त swift dezire कार को पुलिस ने किया सीज 

देहरादून। 26 जून 2025 को विकासनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान त्यागी फार्म हाउस से आगे अजीत नगर केनाल रोड से आती हुए स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग हेतु रोका गया तो कार चालक पुलिस को देखकर वाहन को पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा।

संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोककर चैक किया गया तो कार चालक गोपाल प्रसाद के पास से 960 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

पुलिस द्वारा कार चालक को मौके से गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त कार swift dezire को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवालों विकासनगर पर NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पूछताछ का विवरण :-*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह जागरण पार्टी में गाड़ी चलाने का कार्य करता है, उसके द्वारा उक्त चरस एक बाबा से खरीदी गई थी, जिसे वह करीब 04-05 वर्षो से जानता था।

अभियुक्त की योजना उक्त चरस को छोटी-छोटी मात्रा में नशे के आदि व्यक्तियों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की थी, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये बाबा के संबंध में जानकारी की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्त ;-*
गोपाल प्रसाद पुत्र स्व० जगदंबा प्रसाद निवासी – सी0टी0- 25 डाकपत्थर, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र 31 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण -*

1- 960 ग्राम अवैध चरस *(कीमत करीब 02 लाख रूपए)*
2- स्विफ्ट डिजायर कार नं०- HR 70 E 2009

*पुलिस टीम :-*

1- उ०नि० संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बाजार
2- उ०नि० संदीप पंवार
3- का0 सौरभ कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments