22.7 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeअपराधअपने मकानों के गेट बंद रखें, नशेड़ी घूम रहे हैं, कोई भी...

अपने मकानों के गेट बंद रखें, नशेड़ी घूम रहे हैं, कोई भी सामान उठाकर बेच रहे कबाड़ियों को

 

देहरादून। देहरादून में जो लोग अक्सर अपने मकान के गेट थोड़ा भी खुला रखते हैं। यह खबर उनके लिए ही है।

पुलिस ने एक ऐसे नशेड़ी को पकड़ा है, जो घरों के आसपास और खुले घरों से कोई भी सामान उठाकर कबाड़ियों को बेच देता है।

उस नशेड़ी ने इतना दुस्साहस किया कि एक आबादी वाली सड़क पर प्राइमरी स्कूल के पास से स्कूटी चोरी कर ले गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है।

इसलिए जिन लोगों ने अपने घरों में आते-जाते समय गेट को थोड़ा भी खुला रखने की आदत बना रखी है, उन्हें भी सुरक्षा की दृष्टि से सुधार करना होगा। 

वसंत विहार थाने की पुलिस के अनुसार दिनांक 07 मई 2025 को शिकायत कर्ता रेशमा पुत्री अशोक कुमार निवासी 330 कांवली रोड, देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि व्योमप्रस्थ प्राइमरी स्कूल के पास से उनकी स्कूटी संख्या UK 07 BB 5415 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है।

प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना वसंत विहार पर धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तथा सीसीटीवी कैमरों तथा मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 20 मई 2025 को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अर्जुन थापा को चोरी की स्कूटी संख्या UK 07 BB 5415 के साथ बसंत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उसे घरों के आसपास अथवा खाली घरों में जो भी सामान मिलता है, उसे लेकर कबाड़ी को बेच देता है, तथा प्राप्त पैसों से नशा करता है।

उक्त वाहन को भी उसके द्वारा व्योमप्रस्थ निकट प्राइमरी स्कूल के पास से चोरी किया था, जिसे वह बेचने के लिए जा रहा था।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

अर्जुन थापा पुत्र रामलाल थापा निवासी रायपुर शिवलोक कॉलोनी, गली नंबर -07, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

*बरामदगी*

स्कूटी संख्या UK 07BB 5415

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments