30.1 C
Dehradun
Saturday, April 12, 2025
Homeउत्तराखंडभाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दीया चौधरी को किया सम्मानित

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दीया चौधरी को किया सम्मानित

 

 

देहरादून। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर टेनिस खेल से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली दीया चौधरी को शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिताब जीतने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रहे और उन्होंने टेनिस के क्षेत्र में उल्लेखनीय खेल का परिचय देने वाली और खिताब जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी, दीया चौधरी को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा खेलों से जहां अनुशासन की भावना जागृत होती है और वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए समय निकालना भी जरूरी है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड आने अच्छा लगा है और साथ ही स्कूल के चेयरमैन, प्रबंध तंत्र एवं स्कूल स्टाफ ने जो सम्मान दिया है जितनी प्रशंसा की जाये कम है और व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर यहां आये है तो आनंद की अनुभूति हो रही है।

उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए और बच्चों को कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे अभिभावकों का सिर नीचा हो और इसके लिए सजग रहने की जरूरत है।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि किसान को उनका अधिकार व हक दिलाने वाले स्वर्गीय बाबा महेन्द्र सिंह टिकैट थे और उन्हीं की तर्ज पर उनके पुत्र नरेश टिकैत किसानों के हितों के लिए कार्य कर रहे है और समाज के नवनिर्माण में और आने वाले भविष्य का निर्माता शिक्षक है और जो किसान खाने के लिए अन्न देता है वह किसान हमारा अन्नदाता है। इस अवसर पर इससे पूर्व अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।

इस दौरान नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूनियन द्वारा किये जा रहे किसान हित के कार्यों को गिनाया और कहा कि किसानों के अधिकारों व हितों को अपने संघर्ष को तेज किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि देश में किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे है। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ सम्मान समारोह का समापन किया गया है।

इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के चेयरमैन अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, विनोद खेड़ा, दीपक राणा, मास्टर सुरेश राणा, चौधरी नरेश तोमर, विनोद चौधरी, अंशुल डांगी, धनंजय, शुभि थापा, आयुष गुप्ता, शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments