देहरादून। अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद की बैठक में निर्णय किया गया कि देहरादून में पढ़ रहे प्रवासी भारतीय छात्रों को संस्कृति और त्योहारों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाएगी। इसके लिए परिषद के सभी सदस्य मिलकर प्रयास करेंगे।
परिषद के देहरादून चैप्टर के महानगर अध्यक्ष एसएस कोठियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव बैरी, दयानंद चंदौला उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा सचिव, कैप्टन सुधांशु कुकरेती की ओर से पारित प्रस्ताव के अनुसार देहरादून में पढ़ने वाले प्रवासी भारतीयों को भारतीय संस्कृति और त्यौहारों से जोड़ा जाएगा।
बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार देहरादून एवं उत्तराखंड की कार्यकारिणी में योगेश अग्रवाल को जनसंपर्क अधिकारी नामित किया गया। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कौशल विकास के अंतर्गत उद्यमशील युवकों से भी संपर्क करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक का संचालन कैप्टन सुधांशु कुकरेती ने किया। बैठक में जे पी सेमवाल, प्रदीप गोदियाल अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।