29.3 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
HomeUncategorizedउत्तराखंड रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर को पीटने वाले तीन युवक...

उत्तराखंड रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर को पीटने वाले तीन युवक पकड़े गए

 

 

 

– रॉंग साइड से रोडवेज बस के आगे गाड़ी लाने को लेकर हुआ था विवाद 

– घटना में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी 

देहरादून। 19 अगस्त को वादी रमेश तोमर पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम पटियाना थाना कालसी देहरादून ने थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 19-08-2024 को वादी द्वारा देहरादून डिपो की बस संख्या: यू0के0-07-पीए-2878 का संचालन हरिद्वार से सहिया के लिये किया जा रहा था।

शाम के समय लांघा रोड स्थित ब्रेकर के पास अत्यधिक जाम के कारण चालक द्वारा बस कच्चे में एक साइड उतार कर खड़ी की हुई थी, दूसरी साइड में वाहन कई लाइनों में चल रहे थे। तभी अचानक सामने से एक कार संख्या: यू0के0-07-ओटी-6433 के चालक द्वारा रोंग साइड से आकर बस के ठीक सामने लगा दी। 

रिपोर्ट के मुताबिककार के चालक द्वारा बस के चालक को बस को पीछे हटाने को कहा गया, किन्तु जाम के चलते बस चालक द्वारा बस को पीछे हटाने से मना कर दिया, जिसको लेकर कार सवार व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट की गयी।

पुलिस के अनुसार इस घटना में बस का चालक तथा परिचालक दोनों घायल हो गये। दी गई तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

गठित टीम द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो/वीडियो तथा चश्मदीदों व स्थानीय व्यक्तियों के बयानों तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनाँक 21-08-2024 को घटना में शामिल तीन अभियुक्तों 01. तौहिद उर्फ मोबिन 02. आसिक तथा 03. आमिर को लांघा रोड़ से गिरफ्तार किया गया, घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*

1- तौहिद उर्फ मोबिन पुत्र महबूब निवासी घमोलो थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र – 24 वर्ष

2- आसिक पुत्र आबिद निवासी लांघा रोड़ घमोलो थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र – 19 वर्ष

3- आमिर पुत्र मौ0 हसन निवासी घमोलो खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments