देहरादून। पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे कॉलोनी वासियों के लिए कल एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता से मिलेगा।
भाजपा नेता एडवोकेट एनके गुसाईं ने बताया कल दिन मंगलवार, दिनांक 20 अगस्त 2024 को प्रात:11बजे दून नगर निगम के वार्ड सं.-67 मोहकमपुर, माजरी माफी की शहीद अजय वर्धन कालोनी, मधुबन कालोनी, कृष्णा विहार कालोनी, माजरी हरिपुर जंगल रोड सहित अनेक कालोनियों में पेयजल की समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता पेयजल निगम रायपुर, रिंग रोड, 6 नं. पुलिया के निकट ज्ञापन देने जायेगा।
एडवोकेट गुसाईं ने कहा कि यदि ज्ञापन लेने के बाद भी अधिकारियों की ओर से शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई और क्षेत्र वासियों को पेयजल किल्लत से निजात नहीं मिली तो विभाग को आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा।