23 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
HomeUncategorizedउत्कर्ष जन कल्याण समिति के स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों ने लिया...

उत्कर्ष जन कल्याण समिति के स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों ने लिया निशुल्क लाभ

 

 

– शिविर में राही नेत्रधाम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा मंडी, मैक्स लैब ने दिया सहयोग 

 

देहरादून। उत्कर्ष जन कल्याण समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की। 

                                           

समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़ ने बताया शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजिशियन द्वारा स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गईं। 

कक्कड़ ने बताया शिविर में क्षेत्र के लगभग तीन सौ लोगों ने पहुंच कर लाभ उठाया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा मंडी के चिकित्सकों एवं मैक्स लैब के स्टाफ का भी आभार जताया। उनकी ओर से लोगों के रक्त की निशुल्क जांच की गई। 

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, विशिष्ट अतिथि मनजीत रौतेला शामिल हुए।

इसके अलावा राही नेत्र धाम चिकित्सक चिंतन देसाई, मोहित गर्ग, इशा अग्रवाल, अजय चौधरी, डॉ. अखिलेश भटनागर, डॉ. हरि सिंह भाटिया, डॉ. अनुपमा पाल, डॉ. मेघा रौतेला ठाकुर, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती,  समिति के महामंत्री गौरव खंडूरी, कोषाध्यक्ष विनय बंसल, संरक्षक बाबू लाल सहगल, प्रदीप वर्मा, भंवरे लाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, अनिल कोहली, राकेश शर्मा, जितेंद्र उपाध्याय, अमित शर्मा, जावेद आलम, शिवानी कक्कड़, वीरेंद्र बिष्ट, विनीत सक्सेना, प्रभा सकलानी, हर्ष गंभीर, सत्यम अरोड़ा, प्रदीप बिष्ट आदि उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments