देहरादून। भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में देहरादून की पसिद्ध nany’s backery ने भी दून वासियों के परिवारों के लिए विशेष तैयारी की है।
जी हां, देहरादून के क्रॉस रोड स्थित Nany’s bakers and confectioners अपनी मिठाइयां, केक और अन्य सामान के लिए वर्षों से प्रसिद्ध है। घरों में कोई भी फंक्शन हो तो ऐसा होना मुश्किल है कि नैनीज़ बेकरी से खाने पीने का कोई सामान न आए।
इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर Nany’s परिवार ने सभी भाइयों के लिए अपनी बहनों को गिफ्ट देने के लिए विशेष तैयारी की है। यह केवल गिफ्ट नहीं है बल्कि भाई बहन के पवित्र रिश्ते का एक भावनात्मक संदेश भी है।