9.7 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
Homeअपराधराजधानी में चली गोली, कई युवकों के बीच नशे के बाद झगड़ा,...

राजधानी में चली गोली, कई युवकों के बीच नशे के बाद झगड़ा, 8 गिरफ्तार

 

देहरादून। प्रदेश को ड्रग्स फ्री करने के मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। लेकिन राजधानी देहरादून में कुछ युवकों ने शराब के नशे के बाद आपस में ऐसा झगड़ा किया कि एक युवक के पैर में गोली मार दी। घर युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने गोली चलाने वाले और उपद्रव करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है, जो उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भर्ती है ।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी डोईवाला व थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा कैलाश अस्पताल पहुंचकर पीडित दीपक कुमार जिसके पैर पर गोली लगी थी व घायल जीतू जिसके सर पर चोट लगी थी से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित दीपक द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.12.2023 को प्रथम पक्ष के चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल कार Venue वाहन संख्या UK07FM7001 रंग काला राजपुर क्षेत्र से पूर्व में बियर पीकर हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र में रात्रि समय 9:30 बजे पहुंचे इनके द्वारा मदिरम इंपोर्टेड वाइन शॉप हाथीखाना चौक से चार बियर पीने के लिए ली गई।

पुलिस ने बताया इनमें से अनुज रावत ने दूसरे पक्ष व्यक्ति रिंकू सिंह जो पूर्व में शराब के नशे में था को गार्ड समझ कर 10 रुपए टिप के रूप पर देने लगा । रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी और माहोल तनातनी का हो गया।

पुलिस के अनुसार इस बात को लेकर प्रथम पक्ष के 04 व्यक्तियो के साथ द्वितीय पक्ष जीतू , रिंकू व वैभव के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुई। इस बीच जीतू ने फोन कर अपने भाई दीपक को मौके पर बुलाया।

पुलिस के मुताबिक इसके बीच घटनास्थल के आगे एक काले रंग की हैरियर 23BH3424L काला रंग खड़ी थी ।जिसको द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष की कार समझ कर उसके पास गए। मारपीट और झगड़े की आवाज सुनकर तृतीय पक्ष अंशुल अपनी कार हैरियर 23BH3424L के नजदीक आकर हटाने लगा तो द्वितीय पक्ष के लड़को द्वारा अंशुल के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया उसी दौरान तृतीय पक्ष अंशुल के भाई राजकिरण मौर्य द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से दूसरे पक्ष के व्यक्ति दीपक के पैर पर गोली मारी गई और उसे घायल किया गया। जिसका इलाज अभी कैलाश अस्पताल नेहरू कॉलोनी में चल रहा है।

घटना में इसके अतिरिक्त तृतीय पक्ष अंशुल का दाहिने हाथ में फैक्चर है। व द्वितीय पक्ष जीतू के सर में चोट है। उक्त प्रकरण में घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर पर धारा 307/504/506/34 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियोग में गोली चलाने वाले अभियुक्त राज किशोर मौर्य व अन्य शशांक, अनूज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त राज किशोर मौर्य के निशानदेही पर उसके लाईसेंसी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किये गये।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य तीन व्यक्तियों रिंकू सिंह, वैभव व मनोज कुमार को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त वादी कृष्ण पाल पुत्र श्री प्रकाश चंद्र निवासी कृष्ण विहार गुर्जरों वाली रायपुर देहरादून के प्रार्थना पत्र पर उनके पुत्र अंशुल मौर्य के साथ मारपीट कर उनका हाथ फैक्चर होने में दीपक व जीतू व अन्य के विरुद्ध *धारा 325 भादवि* में मुकदमा लिखा गया है। जिसकी विवेचना जारी है

*धारा 307/504/506/34 भादवि में गिरफ्तार अभियुक्त गण*

1- राज किरण मोर्य पुत्र श्री कृष्ण पाल निवासी गुजरो वाली निकट दूरदर्शन कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।

2- शशांक नेगी पुत्र भारत भूषण सिंह नेगी निवासी दिल्ली फार्म हरावाला देहरादून उम्र 24 थाना डोईवाला

3- अनुज रावत पुत्र विक्रम सिंह रावत निवासी आनंद नगर लेन नंबर 3 बालावाला थाना रायपुर उम्र 30 वर्ष

4- प्रांजल शाह पुत्र प्रमोद शाह निवासी दिल्ली फार्म हरावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

5- आलोक पटवाल पुत्र भारत पटवाल निवासी दिल्ली फॉर्म हररावाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

1-घटना में प्रयुक्त एक लाईसेंसी पिस्टल
2-एक जिन्दा कारतूस
3-एक खोखा कारतूस
4-एक वाहन हैरियर गाड़ी सं0 23 बीएच 3224 ए

*151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार अभियुक्त गण*

1- रिंकू सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी मंगलुवाला नालापानी धूपी घाट थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष

2- 2-वैभव भारती पुत्र देवेंद्र प्रसाद भारती निवासी ईश्वर विहार नालापानी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष

3- मनोज पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रांझावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments