देहरादून। शाम करीब 7 करीब नेपाली फार्म तिराहे पर थाना रायवाला में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा की देख-रेख में रायवाला पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े दुपहिया वाहनों को ट्रक में लाद कर थाने पहुंचाया।
इस दौरान कुछ वाहन स्वामियों ने आईपीएस अधिकारी से उनके वहां न उठाने की गुजारिश की। लेकिन आईपीएस अफसर मेहरा ने उनको यातायात नियमों का उल्लंघन का हवाला देते हुए अपने वाहन थाने से ही छुड़ाने को कहा।
आईपीएस मेहरा की इस कार्रवाई से आसपास अफरा-तफरी मची रही। खास बात यह है कि वहां पर हर रोज लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जबकि नो पार्किंग का बोर्ड भी लगा है इसके बावजूद लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं।