देहरादून। जब ऐसा भी होने लगे तो किस पर विश्वास करें। दो छात्र ग्राफिक एरा कॉलेज में पेपर देने गए थे। अपने कमरे की चाबी उन्होंने तीसरे दोस्त को दी थी। उसी ने विश्वासघात किया और उनके कमरे से लैपटॉप उड़ा लिया।
जयंत श्रीवास्तव पुत्र विनय श्रीवास्तव हाल निवासी क्लेमेंट टाउन देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई की दिनांक 13.7.2023 को मैं और मेरा दोस्त कॉलेज ग्राफिक एरा में पेपर देने गए थे और कमरे की चाबी कुछ समय से हमारे साथ रह रहे नवनीत के पास थी जब हम पेपर देकर वापस आए तो लैपटॉप चोरी हो रखा था।





