– असंतुष्ट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों ने किया नई प्राईवेट एसोसिएशन का गठन
– सभी पदाधिकारियों को एक संक्षिप्त समारोह में दिलाई गई पद ग्रहण करने की शपथ
– नर्सिंग काउन्सिल के रजिस्ट्रार पर लगाये गये सभी आरोपों का संगठन ने किया खण्डन
देहरादून। पुरानी एसोसिएशन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल संस्थानों ने नये संगठन ‘‘एसोसिएशन आफ प्राइवेट नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिटयूशन्स, उत्तराखण्ड‘‘ का गठन किया।
इंस्टीट्यूशंस की प्रथम आम सभा की बैठक श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी, पौंधा देहरादून में आयोजित की गयी।





