देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो रही है। इससे मैदानी इलाकों में भी सुबह और शाम के समय मौसम कुछ ठंडा होने लगा है। यदि हम देहरादून की बात करें तो फिलहाल आज 16 मार्च को कुछ गर्मी महसूस हो सकती है, लेकिन कल 17 मार्च से लेकर 22 मार्च तक फिर से सर्दी का अहसास होगा।
बुधवार को भी पर्वतीय इलाकों के साथ ही देहरादून के कुछ इलाकों में दोपहर बाद मौसम बदला और गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ी। कई स्थानों पर ओलावृष्टि की भी सूचना है। वहीं, आज गुरुवार 16 मार्च को भी राज्य के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
कल 17 मार्च से लेकर 21 मार्च तक पांच दिन देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में 17 मार्च से लेकर 21 मार्च तक अधिकतम तापमान 19 डिग्री से लेकर 23 डिग्री तक रह सकता है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से लेकर 16 डिग्री के करीब रह सकता है। ऐसे में सर्दी दोबारा से लौट आएगी। 22 और 23 मार्च को अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री रह सकता है। ऐसे में फिर से धीरे धीरे गर्मी बढ़ने लगेगी। 16 मार्च से लेकर 23 मार्च तक देहरादून में बादल छाए रहेंगे।