– संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड का 105 वें दिन धरना जारी
missionnyay.com
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 22 वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर भी संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड का 105 वें दिन धरना जारी रहा।
धरने को समर्थन देने प्राथमिक शिक्षक संघ के 3 बार के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन उत्तराखंड जिनके अधीन 37 विभागों के लगभग 147000 कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली व संगठन के डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली धरना स्थल एकता विहार पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग बेरोजगारों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश से संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के नर्सिंग अधिकारी लगातार 105 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं, जिनके साथ प्राइवेट अस्पतालों के नर्सिंग अधिकारी, बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी लगातार भारी संख्या में धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
दो-दो बार कैबिनेट होने के बावजूद और मुख्यमंत्री के अनुमोदन के उपरांत आज 105 दिन बीत जाने के बाद भी नर्सिंग भर्ती सेवा नियमावली जारी नहीं की गई, जिसके लिए सभी बेरोजगारों में आक्रोश व्याप्त है।
पूरे प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगार अपने को हताश और निराश महसूस कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली द्वारा बताया गया कि उनके 42 साल के कार्यकाल में उन्होंने संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और कर्मचारियों के हक में लगातार सरकार के साथ आंदोलनरत रहे।
उन्होंने नर्सिंग बेरोजगारों को हार ना मान कर लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी और आश्वासन दिया यदि सरकार जल्द ही शासनादेश जारी नहीं करती तो उनका पूरा संघठन एकता विहार पहुंचकर सचिवालय कुच करेगा जिसमें पूरे प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल होंगे।
आज धरने पर पूरे प्रदेश से पहुंचे नर्सिंग बेरोजगारों में रवि सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, पुष्कर सिंह जीना, विनोद जोशी, महीपाल सिंह कृषाली, संजय, प्रीतम, बीना रावत, सुमनलता, रजनी, मीनाक्षी, प्रीति, सलमा, स्वाति सोलंकी, स्वाति कोठियाल, प्रीति बिष्ट, सारिका तिवारी, हिमांशु, हर्षमणि, देवेन्द रुवाडी, विपिन कलूडा आदि नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।