21.2 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024
Homeअपराधकाश ! 22 साल के पुलकित गौड़ ने पहना होता हेलमेट......

काश ! 22 साल के पुलकित गौड़ ने पहना होता हेलमेट……

 

देहरादून/मिशन न्याय 

कल हुए 5 लोगों के हत्याकांड की खबर के बाद रानीपोखरी का नाम एक और दुखद हादसे के साथ जुड़ गया।

एक जवान लड़के ने मोटरसाइकिल चलाते हुए हेलमेट पहनने की बजाए बाइक पर पीछे रखा हुआ था और अचानक रानीपोखरी पुल से गुजरते हुए वह फिसल गया और सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। 

आज श्याम लगभग 18:30 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रानीपोखरी नए पुल पर एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है।

सूचना मिलते ही थाना रानीपोखरी से तत्काल फोर्स मौके पर रवाना किया गया। मौके पर जाकर देखा एक बाइक सवार पुल के बीचों-बीच गिरा पड़ा था, जिसको तत्काल 108 एंबुलेंस के द्वारा जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया।

 

पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया। जानकारी करने पर प्रथम दृष्टया बारिश होने के कारण मोटरसाइकिल फिसलने से एक्सीडेंट होना पाया गया। मोटरसाइकिल चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहना था, जबकि हेलमेट मोटरसाइकिल के पीछे रखा था।

 

पुलिस ने बताया कि जौलीग्रांट अस्पताल में जाकर जानकारी की गई तो चिकित्सकों द्वारा उक्त युवक को मृत घोषित किया गया।

परिजन अस्पताल में मौजूद हैं। मृतक का शव अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखा गया है। जांच जारी है।

*नाम पता मृतक*

पुलकित गौड़ पुत्र श्री ओम प्रकाश गौड़ निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला, देहरादून उम्र लगभग 22 वर्ष
मोटरसाइकिल संख्या UK 14 J- 0170

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments