10 C
Dehradun
Thursday, January 9, 2025
Homeअपराधओह ! बाइक सवार बाप-बेटे ने की थी लूट, ऋषिकेश में महिला...

ओह ! बाइक सवार बाप-बेटे ने की थी लूट, ऋषिकेश में महिला के गले से छीनी थी चेन

 

देहरादून। क्या जमाना आ गया है। आपने भाई भाई को मिलकर अपराध करते तो सुना होगा चाचा भतीजे के किस्से भी सामने आते हैं। लेकिन देहरादून जिले के लिए शायद यह पहला अपराध होगा जिसमें एक पिता ने अपने बेटे को बाइक पर बैठा कर चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने चेन छीनने के मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसका बेटा अब पकड़ा गया। 

हालांकि पढ़ने और सुनने में यह खबर काफी मसालेदार लग सकती है लेकिन इसका एक पहलू बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है कि आज हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है। एक पिता ने अपने बेटे को चेन छीनने की वारदात में कैसे शामिल कर लिया। 

पुलिस के मुताबिक बीपी 20 अक्टूबर 2021 को वादी मनीष व्यास पुत्र स्वर्गीय दिनेश व्यास निवासी ग्राम भट्टोवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली पर एक लिखित तहरीर दी गई थी कि दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को मेरी माता जी विजयलक्ष्मी व्यास घर से शादी समारोह में शामिल होने रायवाला गई थी, जब शाम को मेरी माता जी रायवाला से अपने घर वापस पैदल आ रही थी तो समय करीब 16:45 बजे भट्टोवाला प्राइमरी स्कूल के सामने पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी माता जी को धक्का देकर गले में पहनी सोने की चैन को छीन कर भाग गए। 

कृपया उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपया करें| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या -508/21 धारा- 392 आईपीसी बनाम अज्ञात* पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी|

दौराने विवेचना पुराने अभियुक्तों से पूछताछ व मुखबिर तंत्र की सहायता से जानकारी प्राप्त हुई थी कि *पुराने जेल गए एक अभियुक्त व उसके पुत्र के द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है| जिस पर उच्च अधिकारी गणों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम के द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगातार 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाकर क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे से लगातार पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा निगरानी कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को घटना उपरोक्त में संलिप्त एक अभियुक्त इरफान पुत्र स्वर्गीय असगर अली निवासी ग्राम शिवदासपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ईदगाह के पास तपोवन नगर गली नंबर 1 पांडे वाला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 66 वर्ष को गढ़ी तिराहा पेट्रोल पंप श्यामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था| दौराने विवेचना तथा अभियुक्त इरफान से पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्त जो कि अभियुक्त इरफान का ही पुत्र है शोयब दानिश का घटना उपरोक्त में संलिप्त होना प्रकाश में आया था| अभियुक्त शोयब दानिश उसी समय से लगातार फरार चल रहा था| जिसको अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया था।

वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा टीम का गठन किया गया था गठित टीम के द्वारा
*1-वांछित अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई|*
*2- सर्विलांस की सहायता ली गई|*
*3-मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया|*
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर *दिनांक 11 दिसंबर 2021 को अभियोग उपरोक्त में वांछित अभियुक्त शोएब दानिश को चैन स्नैचिंग घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UA08B6874 के साथ श्यामपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया|*

*नाम पता अभियुक्त*-
1-शोयब दानिश पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी गली नंबर 1 तपोवन नगर पांडे वाला थाना कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

*बरामदगी*-
1- चैन स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UA08B6874

*पूछताछ विवरण*-
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया दिनांक 14 अक्टूबर को मैं अपने पापा के साथ इस मोटरसाइकिल पर गुमानीवाला आया था हमें खर्चे के लिए पैसों की काफी दिक्कतें हो रही थी तब मेरे पापा ने मुझे चैन छीन कर कमाई करने की बात कही और चैन छीनने की योजना बनाई पापा पहले भी कई बार चेन छीनने की घटना कर चुके थे उन्हें चैन छीनने का अच्छा एक्सपीरियंस था पापा ने बताया था कि यहां की महिलाएं काफी जेवर पहनकर निकलती है हमें यहां चैन छीनने के लिए काफी शिकार मिलेंगे उस दिन शाम को हमें एक महिला गुमानीवाला रेलवे फाटक से पैदल भट्टोंवाला कि और जाती दिखाई दी उस महिला ने अपने गले में सोने की चेन पहनी थी उस समय मोटरसाइकिल को मैं चला रहा था और मेरे पापा पीछे बैठे हुए थे हम लोग धीरे-धीरे उस महिला के पीछे चलते रहे वह महिला बार-बार पीछे मुड़ कर देख भी रही थी पर हम उससे छुपते छुपाते धीरे-धीरे उसके पीछे पीछे चलते रहे तभी प्राइमरी स्कूल भट्टोवाला के पास मोड का फायदा उठाकर पीछे बैठे मेरे पापा ने अपने पास रखा तमंचा दिखाकर उस महिला को धक्का मारकर उसके गले से चेन छीन ली उसके बाद मैंने मोटरसाइकिल को वहां से तेजी से भगाकर गढ़ी तिराहे के रास्ते निकले पापा ने कहा कि शायद कोई हमारा पीछा कर रहा है तब हम गढ़ी तिराहे से वापस श्यामपुर की तरफ आए मेरे पापा को सभी रास्तों का पता था हम श्यामपुर से आईडीपीएल रोड होते हुए मनसा देवी फाटक से अमित ग्राम गली नंबर 10 से गुज्जर बस्ती से अंदर जंगल में चले गए और जंगल में एक पेड़ के नीचे झाड़ियों में अपने पहने कपड़े और हेलमेट व मोटरसाइकिल को छुपा दिया फिर वहां से पैदल पैदल मेन रोड पर आकर ऑटो से घर के लिए निकल गए अगले दिन सुबह ही मेरे पापा यहां आए और दिन होने से पहले यहां मोटरसाइकिल को लेकर घर आ गए थे मेरे पापा 21 अक्टूबर को उसी मामले में पकड़े गए थे मोटरसाइकिल मेरे पास ही थी मैं पकड़े जाने के डर से इधर-उधर चुप रहा था आज मैं अपने पापा की जमानत के संबंध में वकील से मिलने ऋषिकेश कोर्ट जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया|

*पुलिस टीम*
1- रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2- डी0पी0 काला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
3- उपनिरीक्षक राम नरेश शर्मा, चौकी प्रभारी श्यामपुर
4- कांस्टेबल अर्जुन सिंह
5- कांस्टेबल अजीत सिंह
6- कांस्टेबल गब्बर सिंह
7- कांस्टेबल सतेंद्र कठैत

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments