19.5 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Advertisement
Homeअपराधशराब पीने के बाद यह गलती मत करना वरना पुलिस का पड़ेगा...

शराब पीने के बाद यह गलती मत करना वरना पुलिस का पड़ेगा पंगा

देहरादून। जी हां, आपनेेेेे खबर का सही हैडिंग पढ़ा है। क्योंकि देहरादून में ऐसा वाकया हुआ। एक डंपर चालक ने खूब शराब पी और खाना खाने चला गया। लेकिन उसने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वह भूल गया कि उसने डंपर कहां खड़ा कियाा है। लेकिन डंपर का पता लगाने के लिए उसने एक तरकीब लड़ाकर डंंपर चोरी होने की पुलिस को झूठी सूचना दे दी। लेकिन पुलिस नेे मामला पकड़़ लिया और शराबी ड्राइवर को लेनेेेेे के देने पड़ गए। 

पटेल नगर थाने की पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर की रात करीब 11 बजे चालक ओम सिह पुत्र हरि करण निवासी चन्द्रमणी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर को सूचना दी कि मेरा डम्पर सं0- UK07CB-3058 ट्रांस्पोर्ट नगर से चोरी हो गया है ।

घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा सूचनाकर्ता व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गई तथा उक्त व्यक्ति को साथ लेकर घटनास्थल पहुचकर व आस पास से लोगों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गई।

सभी चेक पोस्ट को उक्त वाहन को चेक कराने को बताया गया। रात्रि का समय होने के कारण सभी दुकानें बंद होने के कारण ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को चैक नही किया जा सका।

चालक द्वारा बताए गए घटनास्थल से 04 पुलिस टीमो को अलग अलग दिशाओ में डम्फर की तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से सभी स्थानो में डम्फर को कड़ी महेनत से चेक करने पर घटना स्थल से लगभग 10 किमी की दूरी डम्फर सं0- UK07CB-3058 को सकुशल बरामद किया गया।

जांच में चालक द्वारा शराब के नशे मे उक्त डम्फर को खडा कर खाना खाने चला जाने तथा डम्फर कहां खड़ा किया भूल जाने पर पुलिस को झूठी सूचना देना पाया गया। झूठी सूचना देने पर चालक ओम सिह पुत्र हरि करण का पुलिस एक्ट मे चालान किया गया। डम्फर मालिक को सूचना दी गई।

*नाम पता चालक*-
ओम सिह पुत्र हरि करण निवासी चन्द्रमणी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments