12.4 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Advertisement
Homeअपराधहड़कंप : राजपुर रोड में Bar Brew factory के मालिक अशोक, जैनदर...

हड़कंप : राजपुर रोड में Bar Brew factory के मालिक अशोक, जैनदर और मैनेजर सूर्यवंशी के खिलाफ मुकदमा

 

देहरादून। राजपुर रोड पर एक बार Brew Factory में म्यूजिक शो चल रहा था। उसके बाहर लगभग 500 लोग इकट्ठा थे। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर जाकर पता चला कि म्यूजिक शो की अनुमति नहीं ली गई थी और कोविड-19 के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बार मालिक अशोक, जैनदर और मैनेजर सूर्यवंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सो बंद कराया। 

राजपुर थानेे की राजपुर पुलिस टीम द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत जाखन क्षेत्र में दौराने गश्त राजपुर रोड के पास पहुंचने पर देखा गया कि Brew factory बार के बाहर लगभग 40-50 लोद इक्कठा हो रखे थे तथा जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि Brew factory बार के अन्दर म्यूजिक शो चल रहा है ।

इस पर Brew factory बार मे जाकर देखा तो बार रेस्टोरेन्ट में लगभग 450- 500 लोग मौजूद है । जहां पर ज्यादातर लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टैसिंग का पालन न करते हुये भीड़ में एक साथ है ।

इस बारे में जब बार मैनेजर देव सूर्यवन्शी से इवेन्ट के सम्बन्ध मे अनुमति पत्र मांगा गया तो बार मैनेजर के पास इवेन्ट कराने सम्बन्धित कोई भी अऩुमति नही थी । जानकारी प्राप्त करने पर मैनेजर द्वारा बताया गया कि यह बार अशोक व जैनदर का है ।

बार के अन्दर शासन प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19से सम्बन्धित आदेशों का अनुपालन ना करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक लोग इक्कठा हो रखे थे । बंद स्थान मे रेस्टोरेंट की सीटिंग केपेसिटी से ज्यादा लोग इकट्ठा है।

उपरोक्त प्रकरण के दृष्टिगत बार मालिक अशोक, जैनदर व बार मैनेजर देव सर्यवन्शी के विरूद्व धारा 268/269/279/188 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51(B) आपदा प्र0 अधि0 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments