18.2 C
Dehradun
Monday, November 24, 2025
Advertisement

HomeUncategorizedवह भी 16-17 की रात थी, आज भी 17 तारीख है, केदार...

वह भी 16-17 की रात थी, आज भी 17 तारीख है, केदार बाबा कृपा करना

 

देहरादून। साल 2013, जून की वह 16-17 की काली रात का मंजर आज भी किसी को नहीं भूलता। बारिश के मौसम में जब पहाड़ों में मूसलाधार बारिश होती है तो आज भी लोग सिहर उठते हैं कि कहीं …….. ? 

केदार बाबा अपनी कृपा बनाए रखें। उसी तरह का डर आज की तारीख में भी लोगों के मन में है। क्योंकि मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट किया है।

ऐसे में सरकार ने भी सक्रियता दिखाते हुए कड़े कदम उठाए हैं। खुद डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ पहुंचे हैं और उन्होंने वहां मौजूद पुलिस बलों को निर्देश दिए कि मौसम के अलर्ट को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

ऋषिकेश से लेकर प्रदेश के तमाम नदी किनारे घाटों आदि पर पुलिस के माध्यम से अनाउंसमेंट कराए जा रहे हैं कि भारी बारिश के अलर्ट के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालु और लोकल लोग भी पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा ना करें और ना ही पिकनिक स्थलों पर जाएं। 

जाहिर सी बात है चाहे सब कुछ कुशल मंगल बीत जाए लेकिन 2013 की आपदा से यही सबक सीखा है कि किसी भी चेतावनी को हल्के में नहीं लिया जाएगा। इसलिए इस समय सरकारी अमले का पूरा ध्यान भारी भारी बारिश के अलर्ट पर है और सभी सुरक्षा बलों को हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। 

विशेष रुप से पहाड़ी क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर रुके यात्रियों, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उन्हें वहां से मौसम खराब होने पर सुरक्षित निकालने पर विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई पैनिक की स्थिति ना बने।

इस समय चार धाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में है और काफी संख्या में श्रद्धालु चार धाम के दर्शन को निकले हुए हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि सरकारी तंत्र की सहायता मिलने के साथ-साथ यात्रियों, श्रद्धालुओं और सभी को अपने आप को सुरक्षित रखने पर खुद ही ध्यान देना होगा। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments