14.4 C
Dehradun
Sunday, February 23, 2025
Advertisement Advertisement
Homeअपराधरायवाला में हृदय विदारक घटना, महिला सहित दो बच्चियों ने संदिग्ध हालात...

रायवाला में हृदय विदारक घटना, महिला सहित दो बच्चियों ने संदिग्ध हालात में जहर खाया, एक बच्ची की मौत

 

देहरादून। देर रात एम्बूलेंस 108 रायवाला में नियुक्त कर्मचारी ने थाना रायवाला को सूचना दी कि सम्राट होटल के पास एक महिला व दो लडकियाँ बेहोश लेटी हैं।

सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश महिला व दोनों लडकियोँ को 108 की मदद से तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार एम्स अस्पताल में बेहोशी की हालत में महिला निवासी नवाबबाला छिद्दरवाला ने पूछने पर बताया कि हमने प्वाईजन खाया था। इसके अतिरक्त कुछ नहीं बताया। उसके पश्चात बडी लडकी उम्र 9 वर्ष से पूछताछ की तो बताया कि हम बाजार गए हमने फ्रुटी पी थी छोटी लडकी उम्र 7 वर्ष की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी। शव मोरचरी में रखा है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। डाक्टरों द्वारा बताया गया कि सम्भवतः कोई प्वाइजन खाया हो स्थिति स्पष्ट नहीं है बच्चियों की हालत नाजुक बतायी है। उपरोक्त पीडितों के परिजन मौक पर उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments