9.7 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Advertisement

spot_img
Homeअपराधदेहरादून के एक Computer Institute के टीचर ने जहर खाकर दी दी...

देहरादून के एक Computer Institute के टीचर ने जहर खाकर दी दी जान

 

देहरादून। रायपुर क्षेत्र के एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर पढ़ाने वाले एक कंप्यूटर टीचर ने जहर खाकर जान दे दी। 28 साल का टीचर हिमांशु पांडे मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला था।

रायपुर पुलिस को सूचना मिली की दो नाली नथुआवाला के पास से एक पोइजन केस आया है, जिसको मृत घोषित कर दिया गया जिसके तुरंत बाद पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए कोरनेशन हॉस्पिटल भेजा गया तथा मृतक के परिजनों के आने पर मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक दो नाली पर को कोयस्टी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ऑपोजिट रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट में पढ़ाने का काम कर रहा था तथा जय प्रकाश उनियाल निवासी दोनाली नथुआवाला देहरादून के यहां किराए में अकेला एक माह से रह रहा था इससे पूर्व मृतक आईटी पार्क में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।

मृतक द्वारा आज कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के मालिक का फोन नहीं उठाया गया जिस पर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के मालिक अंकित उनियाल द्वारा मृतक के कमरे पर जाकर पता किया तथा खिड़की से जाकर देखा तो मृतक अचेत अवस्था में था जिस पर कंप्यूटर संचालक के मालिक द्वारा मृतक के मकान मालिक एवं मृतक के परिजन एवं अन्य को सूचित कर दरवाजा तोड़ कर खोला गया।

पुलिस के अनुसार मृतक अचेत अवस्था में था तथा जिस पर अंकित उनियाल द्वारा 108 सेवा को मौके पर बुलाया गया तथा 108 सेवा के माध्यम से मृतक को सीएससी रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति हिमांशु पांडे को मृत घोषित किया गया। सम्भवतः मृतक की मृत्यु कोई विशेला पदार्थ खाने से हुयी है। ………

*नाम और पता मृतक*…..

हिमांशु पांडे S/O गोकुल चंद पांडे 366/13 सोली खंड मंडी हिमाचल प्रदेश मूल निवासी अल्मोड़ा उत्तराखंड हाल निवासी दोनाली नथुआवाला थाना रायपुर 28 वर्ष

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments