देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हर व्यक्ति को अपने किसी ना किसी परिचित की कोरोना से मौत की खबर मिल रही है। ऐसे में हर आदमी दहशत में है। लोगों को यह डर सताने लगा है कि यह महामारी नहीं रुकेगी। दूसरी तरफ सरकार के धीरे धीरे संपूर्ण lockdown की तरफ बढ़ते कदम को देखते हुए लोग भी भगवान से प्रार्थना करने लगे हैं कि अब यदि कोरोना के केस नहीं रुकते हैं तो चाहे लॉकडाउन लगे या नहीं इसी तरह कोरोना महामारी रुक जानी चाहिए।
कोरोना की यह दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि सुबह से लेकर रात तक चाहे घर हो या दुकान या सरकारी दफ्तर हर तरफ लोग इसी महामारी की चर्चा कर रहे हैं। अखबार कोरोना की खबरों से भरे पड़े हैं। टीवी चैनल खोलते ही कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े दिखाए जाते हैं। गली मोहल्लों के बाहर सुबह से शाम तक एंबुलेंस की आवाज आ रही है। इन सबके चलते आम जनता में भारी दहशत हो गई है। लोगों को ऐसा लगने लगा है कि जिसको भी कोरोना होगा उसका बचना मुश्किल है। लेकिन सरकार अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है और इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है कोरोना होने पर उसका इलाज भी संभव है केवल मन से डर और दहशत को निकालना होगा।