देहरादून। देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत के 24/9/21 को समय करीब 4:35 बजे सुबह IMA के पास वाहन संख्या PB10GY9573 जो कि दूध व ब्रैड की सप्लाई करता है पेड़ से टकरा गया, जिससे परिचालक सीट पर बैठा ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भेजा गया।




